जो कर्नाटक में किया उसे मध्य प्रदेश में दोहराएंगे, दिल्ली में बोले राहुल गाँधी
काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गाँधी ने आज की दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में मध्य प्रदेश के काँग्रेस नेताओं के साथ विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर बैठक
राहुल गाँधी ने सोमवार को कहा है कि जो कर्नाटक में किया उसे मध्य प्रदेश में दोहराएंगे। राहुल दिल्ली में मध्य प्रदेश के काँग्रेस नेताओं के साथ बैठक के बाद बोल रहे थे। काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गाँधी ने आज दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में मध्य प्रदेश के काँग्रेस नेताओं के साथ विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर बैठक की।
राहुल गाँधी ने कहा कि इस बैठक में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर एक लम्बी चर्चा की गई। राहुल ने कहा कि उनका आन्तरिक आकलन है कि कर्नाटक में 136 सीटें मिली हैं तो मध्य प्रदेश में 150 सीटें मिलने वाली हैं। उनकी बात का दूसरे काँग्रेस नेताओं ने समर्थन किया।