सिंगरेनी कोयला खदानों को प्राइवेट हाथों में नहीं जाने देंगे, बोले राहुल गाँधी
राहुल गाँधी आज कर रहे थे काँग्रेस विजयभेरी यात्रा के बाद तेलंगाना के पेदापल्ली में एक जनसभा को सम्बोधित
राहुल गाँधी ने वीरवार को तेलंगाना में कहा है कि वो सिंगरेनी कोयला खदानों को प्राइवेट हाथों में नहीं जाने देंगे। राहुल आज काँग्रेस विजयभेरी यात्रा के बाद तेलंगाना के पेदापल्ली में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि पहले भी इसे अदाणी को बेचने की कोशिश हुई थी। राहुल ने कहा कि वो उसके ख़िलाफ़ खड़े हो गए थे और उसे रुकवाया था। उन्होंने कहा कि इन खदानों के कामगारों की रक्षा काँग्रेस पार्टी करेगी।