बृजभूषण शरण सिंह मामले पर सरकार मौन क्यों है, प्रियंका गाँधी ने उठाया सवाल
प्रियंका गाँधी ने पूछा कि मुल्ज़िम अभी तक बीजेपी में क्यों है और कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई
प्रियंका गाँधी ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) साँसद बृजभूषण शरण सिंह मामले पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस पर पूरी सरकार मौन क्यों है। प्रियंका ने पूछा कि मुल्ज़िम अभी तक बीजेपी में क्यों है और कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई।
प्रियंका गाँधी ने कहा कि क़ानून और नैतिकता कहती है कि महिलाओं के साथ अत्याचार करने वाले मुल्ज़िम को उसके पद से हटाया जाए, निष्पक्ष जाँच हो, गिरफ़्तारी हो और उसे अदालत में सज़ा दिलवाई जाए। प्रियंका ने कहा कि इसके उलट बीजेपी सरकार में देश का मान बढ़ाने वाली महिला खिलाड़ियों के साथ अत्याचार करने वाले आरोपी को बचाया जाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामले को दबाया जाता है और जाँच में मामले को रफ़ा-दफ़ा किया जाता है।