जब हम ब्रिटिश सरकार से नहीं डरे, तो क्या मोदी से डरेंगे, बोले मल्लिकार्जुन खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे आज कर रहे थे झारखण्ड के देवघर में इण्डिया गठबन्धन की एक रैली को सम्बोधित
काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को कहा है कि जब हम ब्रिटिश सरकार से नहीं डरे, तो क्या नरेंद्र मोदी से डरेंगे! मल्लिकार्जुन खड़गे आज झारखण्ड के देवघर में इण्डिया गठबन्धन की एक रैली को सम्बोधित कर रहे थे।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम लड़ने वाले लोग हैं, डरने वाले नहीं। खड़गे ने कहा कि हमारे लोग आज़ादी के लिए लड़े और फाँसी पर लटके। उन्होंने कहा कि उस समय ना आरऐसऐस थी, न जनसंघ।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमने लोकतन्त्र को मज़बूत किया, संविधान बनाया। खड़गे ने कहा कि आज नरेंद्र मोदी हमारी वजह से कुर्सी पर बैठे हैं, लेकिन वो संविधान का दुरुपयोग कर रहे हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमें इस संविधान को बचाना है और मिलकर यह लड़ाई लड़नी है।