जब नरेन्द्र मोदी सरकारी कम्पनियां मित्रों को सौंपते हैं, तो नुक़सान जनता उठाती है
प्रियंका गाँधी आज कर रही थीं राजस्थान के निवाई, टोंक में एक जनसभा को सम्बोधित
काँग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने रविवार को कहा है कि जब प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी सारी सरकारी कम्पनियां अपने मित्रों को सौंप देते हैं, तो सबसे ज़्यादा नुक़सान जनता उठाती है। प्रियंका गाँधी आज राजस्थान के निवाई, टोंक में एक जनसभा को सम्बोधित कर रही थीं।
प्रियंका गाँधी ने कहा कि इस देश की सम्पत्ति आपकी थी, जिसे अदाणी को दे दिया गया। प्रियंका ने कहा कि एक तरफ़ उद्योगपति मित्रों का लाखों-करोड़ों रुपये का क़र्ज़ माफ़ हो रहा है, दूसरी तरफ़ मोदी सरकार आपकी पुरानी पैन्शन और रोज़गार छीन रही है। उन्होंने कहा कि जिस सरकार की नियत सही होती है, वह जनता की भलाई के लिए पैसा ख़र्च करती है।