काँग्रेस ने जो भी काम किए, बीजेपी उन्हें ख़त्म कर रही है, छत्तीसगढ़ में बोले खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज किया छत्तीसगढ़ के सुकमा में एक जनसभा को सम्बोधित
काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को छत्तीसगढ़ में कहा है कि काँग्रेस ने जो भी काम किए, बीजेपी उन्हें ख़त्म कर रही है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज छत्तीसगढ़ के सुकमा में एक जनसभा को सम्बोधित किया।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पहले यहाँ पर कोई स्कूल, कोई हॉस्पिटल या कोई बैंक नहीं था। खड़गे ने कहा कि काँग्रेस ने आपकी और आपके बच्चों की सुरक्षा के लिए कई क़ानून बनाए, जिससे आप लोग सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि काँग्रेस ने देश में सब कुछ बनाया, लेकिन फिर भी बीजेपी पूछती है कि काँग्रेस ने क्या किया। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि काँग्रेस ने आपके लिए जो भी काम किए, बीजेपी उन्हें ख़त्म कर रही है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी सरकार में अमीर और अमीर बन रहा है, ग़रीब और ग़रीब हो रहा है, इसलिए काँग्रेस का जीतना ज़रूरी है। खड़गे ने कहा कि समाज, संविधान, लोकतन्त्र और देश की रक्षा के लिए काँग्रेस का ये चुनाव जीतना ज़रूरी है।