हिन्दुस्तान के ग़रीब लोगों को जो मिला है, वह संविधान से मिला है, बोले राहुल गाँधी
राहुल गाँधी आज कर रहे थे बिहार के भागलपुर में एक जनसभा को सम्बोधित
राहुल गाँधी ने शनिवार को कहा है कि हिन्दुस्तान के ग़रीब लोगों को जो मिला है, वह संविधान से मिला है। राहुल आज बिहार के भागलपुर में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि आज देश में लोकतन्त्र और संविधान को बचाने के चुनाव हैं। राहुल ने कहा कि एक तरफ़ काँग्रेस पार्टी और विपक्षी गठबन्धन इण्डिया है, जो हिन्दुस्तान में संविधान और लोकतन्त्र बचाने में लगा है, तो दूसरी तरफ़ आरऐसऐस-बीजेपी हैं, जो संविधान और लोकतन्त्र को ख़त्म कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज तक हिन्दुस्तान के ग़रीब लोगों को जो मिला है, वह संविधान से मिला है। राहुल गाँधी ने कहा कि अगर संविधान ख़त्म हो जाएगा, तो ग़रीबों से सब कुछ छिन जाएगा।