मोदी जी अपने दोस्त अदाणी को कौड़ियों में जो दे रहे हैं, वह सब काँग्रेस ने बनाया है
प्रियंका गाँधी आज कर रही थीं मध्य प्रदेश के खातेगाँव में एक जनसभा को सम्बोधित
काँग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने बुधवार को कहा है कि मोदी जी अपने दोस्त अदाणी को कौड़ियों में जो दे रहे हैं, वह सब काँग्रेस ने बनाया है। प्रियंका गाँधी आज मध्य प्रदेश के खातेगाँव में एक जनसभा को सम्बोधित कर रही थीं।
प्रियंका गाँधी ने कहा कि मोदी जी कहते हैं कि काँग्रेस ने 70 वर्षों में कुछ नहीं किया। प्रियंका ने कहा कि तो फिर आईआईटी, आईआईऐम, एम्स किसने बनाए! उन्होंने कहा कि ये एयरपोर्ट, बन्दरगाह, जो आप अदाणी को सौंप रहे हैं, किसने बनाए! प्रियंका गाँधी ने कहा कि बड़ी-बड़ी कम्पनियां, जो मोदी जी अपने दोस्तों को कौड़ियों के भाव में सौंप रहे हैं, ये किसने बनाईं! प्रियंका ने कहा कि यह सब काँग्रेस ने बनाया है।
प्रियंका गाँधी ने कहा कि मोदी जी, आपने 10 साल में क्या किया, वो क्यों नहीं बताते! प्रियंका ने कहा कि मध्य प्रदेश में 18 साल में आपने क्या किया!