हम युवा न्याय, भागीदारी न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय और श्रमिक न्याय देंगे
मल्लिकार्जुन खड़गे आज कर रहे थे कर्नाटक के कलबुर्गी में काँग्रेस सरकार की सभी पाँच गारण्टी के कार्यान्वयन पर एक जनसभा को सम्बोधित
काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कहा है कि हम देश को युवा न्याय, भागीदारी न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय और श्रमिक न्याय देंगे। मल्लिकार्जुन खड़गे आज कर्नाटक के कलबुर्गी में काँग्रेस सरकार की सभी पाँच गारण्टी के कार्यान्वयन पर एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी का सालाना दो करोड़ नौकरियां देने और किसानों की आय दुगुनी करने का वादा अधूरा है। खड़गे ने कहा कि बीजेपी सरकार किसानों को ऐमऐसपी की क़ानूनी गारण्टी देने से इन्कार कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी प्रतिबद्धता भारत के किसानों को ऐमऐसपी की क़ानूनी गारण्टी देने की है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमने भारत को सशक्त बनाने के लिए युवा न्याय, भागीदारी न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय और श्रमिक न्याय पाँच न्याय की घोषणा की है।