हम ऐसा भारत चाहते हैं, जो भारत के लोगों द्वारा चलाया जाए, बोले राहुल गाँधी
राहुल गाँधी ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरऐसऐस) एक ऐसा भारत चाहते हैं, जो दिल्ली से चले और पूरी तरह नरेन्द्र मोदी और आरऐसऐस द्वारा नियन्त्रित हो
राहुल गाँधी ने मंगलवार को कहा है कि हम ऐसा भारत चाहते हैं, जो भारत के लोगों द्वारा चलाया जाए। राहुल गाँधी ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरऐसऐस) एक ऐसा भारत चाहते हैं, जो दिल्ली से चले और पूरी तरह नरेन्द्र मोदी और आरऐसऐस द्वारा नियन्त्रित हो।
राहुल गाँधी ने कहा कि भाजपा और आरऐसऐस चाहते हैं कि उनका विचार मिज़ोरम में प्रवेश करे। राहुल ने कहा कि उन्हें मिज़ोरम में प्रवेश करने के लिए भागीदारों की आवश्यकता है, और मिज़ो नैशनल फ़्रण्ट (ऐमऐनऐफ़) और ज़ोरम पीपल्स मूवमैण्ट (ज़ैडपीऐम) भाजपा की राज्य में उनके विचार की घुसपैठ में मदद करेंगे।