हम नफ़रत का और बंटा हुआ नहीं, मोहब्बत और भाईचारे का हिन्दुस्तान चाहते हैं
राहुल गाँधी आज बोल रहे थे नागालैंड में काँग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान
राहुल गाँधी ने मंगलवार को कहा है कि हम नफ़रत का और बंटा हुआ नहीं, मोहब्बत और भाईचारे का हिन्दुस्तान चाहते हैं। राहुल गाँधी आज नागालैंड में काँग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान बोल रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि हम नफ़रत और बंटा हुआ हिन्दुस्तान नहीं चाहते हैं। राहुल ने कहा कि हम मोहब्बत और भाईचारे का हिन्दुस्तान चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार देश में अन्याय हो रहा है, उससे हिंसा और नफ़रत बढ़ रही है।
राहुल गाँधी ने कहा कि बीजेपी का जो हिंसा और नफ़रत का मॉडल है, वह अन्याय का भी मॉडल है। राहुल ने कहा कि उसमें दो-तीन बड़े उद्योगपतियों को सारा धन मिल जाता है और ओबीसी, दलित और वंचित वर्ग को उनकी भागीदारी नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि बीजेपी-आरऐसऐस का लक्ष्य गिने-चुने लोगों को हिन्दुस्तान का पूरा धन देने का है। राहुल गाँधी ने कहा कि यही बात हम जनता के सामने भारत जोड़ो न्याय यात्रा में रखेंगे।