हम मोहब्बत फैलाते हैं, सम्मान दिलवाते हैं, ग़रीबों की सरकार चलाते हैं, बोले राहुल
राहुल आज कर रहे थे तेलंगाना के आदिलाबाद में एक जनसभा को सम्बोधित
राहुल गाँधी ने रविवार को कहा है कि हम मोहब्बत फैलाते हैं, सम्मान दिलवाते हैं, ग़रीबों की सरकार चलाते हैं। राहुल आज तेलंगाना के आदिलाबाद में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि मैंने कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4,000 किलोमीटर लम्बी भारत जोड़ो यात्रा की। राहुल ने कहा कि इस यात्रा में करोड़ों लोग शामिल हुए और बीजेपी की नफ़रत के ख़िलाफ़ लड़े।
राहुल गाँधी ने कहा कि हमने पहले तेलंगाना में मोहब्बत की दुकान खोली, अब हम यही काम पूरे देश में करने जा रहे हैं। राहुल ने कहा कि बीजेपी नफ़रत फैलाती है और हम मोहब्बत फैलाते हैं, सम्मान दिलवाते हैं, ग़रीबों की सरकार चलाते हैं।