हम सभी धर्मों का और लोगों की आस्था का आदर करते हैं, बोले मल्लिकार्जुन खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि नरेंद्र मोदी वोटों के लिए लोगों के बीच फूट डालने का काम करते हैं
काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कहा है कि हम सभी धर्मों का और लोगों की आस्था का आदर करते हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि नरेंद्र मोदी वोटों के लिए लोगों के बीच फूट डालने का काम करते हैं।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि काँग्रेस समाज के सभी लोगों को साथ लेकर चलने का काम करती है, जबकि लोगों को बाँटने का काम तो नरेंद्र मोदी करते हैं। खड़गे ने कहा कि नरेंद्र मोदी और बीजेपी हमेशा हेट स्पीच देते हैं, लोगों के बीच फूट डालते हैं, नफ़रत की राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा कि दलितों, आदिवासियों और पिछड़े वर्गों पर जब अत्याचार होता है, तब भी नरेंद्र मोदी ख़ामोश रहते हैं।