हम भारत से इतना प्यार करते हैं कि अपनी यात्रा का नाम भी भारत जोड़ो यात्रा रखा था

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम भारत जोड़ने का काम करते हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) वाले टुकड़े-टुकड़े करने में लगे हैं

काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को कहा है कि हम तो भारत से इतना ज़्यादा प्यार करते हैं कि अपनी यात्रा का नाम भी भारत जोड़ो यात्रा रखा था। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम भारत जोड़ने का काम करते हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) वाले टुकड़े-टुकड़े करने में लगे हैं। खड़गे आज छत्तीसगढ़ में आयोजित भरोसे के सम्मेलन में बोल रहे थे।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमने एक गठबन्धन बनाया, जिसका नाम भारतीय राष्ट्रीय जनतान्त्रिक समावेशी गठबन्धन (इण्डिया) रखा। खड़गे ने कहा कि इण्डिया नाम रखते ही बीजेपी वालों को तकलीफ़ होने लगी। उन्होंने कहा कि अब बीजेपी वाले कहते हैं कि देश का नाम भारत बोलो।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार बढ़ती हुई महंगाई और बेरोज़गारी को नहीं रोक सकती। खड़गे ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि वो हर साल दो करोड़ नौकरियां देंगे, काला धन वापस लाएंगे, सभी को 15-15 लाख रुपये देंगे, किसानों की आमदनी दुगुनी करेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी सिर्फ़ झूठ बोलते हैं।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.