हमें लोकतन्त्र और संविधान को बचाने के लिए इन चुनावों में साथ आना होगा, बोले खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज किया महाराष्ट्र के नागपुर में एक जनसभा को सम्बोधित
काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को कहा है कि हमें लोकतन्त्र और संविधान को बचाने के लिए इन चुनावों में साथ आना होगा। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज महाराष्ट्र के नागपुर में एक जनसभा को सम्बोधित किया।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी के लोग लोकतन्त्र और संविधान को ख़त्म करना चाहते हैं। खड़गे ने कहा कि बीजेपी के लोग लोकतन्त्र में विश्वास नहीं रखते। उन्होंने कहा कि हमें लोकतन्त्र और संविधान को बचाना है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमें लोकतन्त्र और संविधान को बचाने के लिए इन चुनावों में साथ आना होगा।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जहाँ एक तरफ़ काँग्रेस देश की आज़ादी के लिए लड़ी, बलिदान दिए, वहीं दूसरी तरफ़ आऐसऐस के लोग अंग्रेज़ों के यहाँ नौकरी किया करते थे। खड़गे ने कहा कि आऐसऐस के दफ़्तर में देश का तिरंगा और बाबासाहेब अम्बेदकर की फोटो तक नहीं लगती थी।