हम आज़ादी के लिए लड़े, देश को हरित क्रान्ति और श्वेत क्रान्ति दी, बोले राहुल गाँधी
राहुल गाँधी ने कहा कि हमने शिक्षा-व्यवस्था खड़ी की और टैलीकॉम क्रान्ति लेकर आए
राहुल गाँधी ने मंगलवार को कहा है कि हम आज़ादी के लिए लड़े, देश को हरित क्रान्ति और श्वेत क्रान्ति दी। राहुल ने कहा कि हमने शिक्षा-व्यवस्था खड़ी की और टैलीकॉम क्रान्ति लेकर आए। उन्होंने आज झारखण्ड के गुमला ज़िला में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित किया।
राहुल गाँधी ने कहा कि इसी तरह हम देश में दिख रही एक और कमी को ठीक करना चाहते हैं। राहुल ने कहा कि देश में पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों के साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना इस अन्याय के ख़िलाफ़ पहला क़दम है।