हम बेरोज़गारी के टिक-टिक करते बम पर बैठे हैं, बोले मल्लिकार्जुन खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि मोदी सरकार में युवा बेरोज़गारी तीन गुणा बढ़ गई है
काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कहा है कि हम बेरोज़गारी के टिक-टिक करते बम पर बैठे हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि मोदी सरकार में युवा बेरोज़गारी तीन गुणा बढ़ गई है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आईऐलओ) और मानव विकास संस्थान (आईएचडी) रिपोर्ट ने स्पष्ट रूप से कहा है कि भारत में बेरोज़गारी की समस्या गम्भीर है। खड़गे ने कहा कि वो रूढ़िवादी हैं, हम बेरोज़गारी के टिक-टिक करते बम पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार अपने प्रिय नेता का बचाव करते हुए कहते हैं कि सरकार बेरोज़गारी जैसी सभी सामाजिक, आर्थिक समस्याओं को हल नहीं कर सकती।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार के तहत नौकरियों की भारी कमी के कारण काँग्रेस-यूपीए सरकार की तुलना में अब कम युवा आर्थिक गतिविधियों में शामिल हैं। खड़गे ने कहा कि 2012 की तुलना में, मोदी सरकार के तहत युवा बेरोज़गारी तीन गुणा बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि हमारे युवा मोदी सरकार की दयनीय उदासीनता का ख़ामियाज़ा भुगत रहे हैं, क्योंकि लगातार बढ़ती बेरोज़गारी ने उनके भविष्य को बर्बाद कर दिया है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इसलिए काँग्रेस ने युवा न्याय को लाया है।