हम आतंकवादी नहीं, हम देश के किसान हैं, बोला गोलियों का शिकार किसान गुरमीत सिंह
पुलिस की मंगलवार की कार्रवाई में हुए हैं 100 से ज़्यादा किसान घायल
पुलिस की गोलियों का शिकार हुए किसान गुरमीत सिंह ने बुधवार को कहा है कि हम आतंकवादी नहीं, हम देश के किसान हैं। पुलिस की मंगलवार की कार्रवाई में 100 से ज़्यादा किसान घायल हुए हैं।
गुरमीत सिंह भारतीय सेना से सेवानिवृत्त जवान है, जो किसानों पर की गई कार्रवाई में बुरी तरह घायल हुआ है। गुरमीत को आँख और दोनों बाज़ू पर गोलियां लगी हैं। एक अन्य किसान की दोनों आँखों पर गोलियां लगी हैं।