हम मोदी, अदाणी या चैनल मालिकों नहीं, जिस रास्ते पर वो चल रहे हैं, उसके ख़िलाफ़ हैं
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज किया कर्नाटक के बीदर में एक जनसभा को सम्बोधित
काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को कहा है कि हम मोदी, अदाणी या टीवी चैनल मालिकों नहीं, बल्कि जिस रास्ते पर वो चल रहे हैं, उसके ख़िलाफ़ हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कर्नाटक के बीदर में एक जनसभा को सम्बोधित किया।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जो नेक काम करता है, उसे हम समर्थन देते हैं, लेकिन जो जनता का पैसा लूटता है, उसे हम कभी माफ़ नहीं करेंगे, क्योंकि यह हमारे उसूलों का सवाल है। खड़गे ने कहा कि हम व्यक्तिगत तौर पर मोदी, अदाणी या टीवी चैनल के मालिकों के ख़िलाफ़ नहीं हैं, लेकिन जिस रास्ते पर वो चल रहे हैं, हम उसके ख़िलाफ़ हैं। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि यह देश संविधान के तहत चले। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सभी जाति और धर्म समान हों, लेकिन बीजेपी ऐसा नहीं चाहती।