हम अमीर और ग़रीब के बीच के फ़र्क़ को मिटाने की लड़ाई लड़ रहे हैं, बोले खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज किया उत्तर प्रदेश के लखनऊ में समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ एक संयुक्त प्रैस वार्ता को सम्बोधित

काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कहा है कि हम अमीर और ग़रीब के बीच के फ़र्क़ को मिटाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज उत्तर प्रदेश के लखनऊ में समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ एक संयुक्त प्रैस वार्ता को सम्बोधित किया।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह लोकतन्त्र और संविधान को बचाने के चुनाव हैं। खड़गे ने कहा कि आज देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि एक तरफ़, ग़रीबों के पक्ष में लड़ने वाली पार्टियां हैं, दूसरी तरफ़, अमीरों के पक्ष में खड़े होने वाले लोग हैं।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमारी लड़ाई ग़रीबों की ओर से है, जिन्हें खाना नहीं मिलता और नौकरी नहीं मिलती। खड़गे ने कहा कि हमारा गठबन्धन देश में फैली बेरोज़गारी और महंगाई के ख़िलाफ़ यह लड़ाई लड़ रहा है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.