विनोद राय ने काँग्रेस नेता संजय निरुपम से माँगी बिना शर्त माफ़ी
विनोद राय ने 2जी स्पैक्ट्रम आवण्टन मामले में अपने बयान को लेकर माँगी है यह माफ़ी
पूर्व नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षक (कैग) विनोद राय ने काँग्रेस नेता संजय निरुपम से बिना शर्त माफ़ी माँगी है। विनोद राय ने यह माफ़ी 2जी स्पैक्ट्रम आवण्टन मामले में अपने बयान को लेकर माँगी है।
याद रहे कि विनोद राय ने कहा था कि 2जी स्पैक्ट्रम आवण्टन पर कैग की रिपोर्ट में पूर्व प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह का नाम न देने के लिए कुछ साँसदों ने उन पर दबाव बनाया था जिनमें संजय निरुपम भी थे। राय ने यह बात कई बार मीडिया में भी कही थी। इसको लेकर निरुपम ने साल 2014 में राय के ख़िलाफ़ मानहानि का एक मुक़द्दमा दायर किया था।
यह मुक़द्दमा पटियाला हॉउस कोर्ट में चल रहा था। मैट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट ने विनोद राय की माफ़ी स्वीकार की और निरुपम का बयान दर्ज कर, मामले का निपटारा कर दिया।
दूसरी तरफ़, निरुपम ने कहा कि विनोद राय को यूपीए सरकार द्वारा 2जी और कोल ब्लॉक आवण्टन को लेकर अपनी सभी फ़र्ज़ी रिपोर्ट के लिए देश से भी माफ़ी माँगनी चाहिए।