विनय कुमार सक्सेना और अरविन्द केजरीवाल को दी गई राजनीतिक कलह से ऊपर उठने की सलाह

सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि बड़े पद पर बैठे इन दोनों लोगों को आपस में मिलकर चर्चा करनी चाहिए

सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को दिल्ली के उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और मुख्यमन्त्री अरविन्द केजरीवाल को राजनीतिक कलह से ऊपर उठने की सलाह दी है। सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि बड़े पद पर बैठे इन दोनों लोगों को आपस में मिलकर चर्चा करनी चाहिए। सर्वोच्च न्यायालय ने आज दिल्ली इलैक्ट्रिसिटी रैगुलेटरी कमिशन (डीईआरसी) के अध्यक्ष चुने जाने को लेकर उठे विवाद पर सुनवाई की।
सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि इस मामले की अगली सुनवाई 20 जुलाई को होगी। सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि तब तक दोनों को मान्य किसी एक व्यक्ति पर सहमति बनाने की कोशिश की जाए ताकि कोई एक नाम कोर्ट के सामने रखा जा सके।
सर्वोच्च न्यायालय ने आज यह भी कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (जीऐनसीटीडी) से सेवाएं छीनने वाले केन्द्र सरकार के अध्यादेश को चुनौती देने वाली दिल्ली सरकार की याचिका को पाँच सदस्यीय संविधान पीठ के पास भेजना चाहता है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.