उद्धव ठाकरे ने ली महाराष्ट्र के मुख्यमन्त्री के रूप में शपथ
उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमन्त्री के रूप में शपथ ले ली है। उद्धव महाराष्ट्र के 19वें मुख्यमन्त्री होंगे।
उद्धव ठाकरे के साथ शिवसेना के ही एकनाथ शिन्दे एवं सुभाष देसाई, राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के जयन्त पाटिल एवं छगन भुजबल और काँग्रेस के बालासाहेब थोराट और नितिन राउत ने मन्त्रीपद की शपथ ली है।
महाराष्ट्र में कुल 43 मन्त्री बनाए जाने की सम्भावना है जिनमें 15 शिवसेना,16 राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी और 12 काँग्रेस के विधायक होंगे।