भारत जोड़ो यात्रा में दो भाजपा समर्थक युवकों ने की ख़लल डालने की कोशिश
साँवेर रोड मॉडर्न चौराहे के पास मोदी-मोदी के नारे लगाकर भाग गए ये युवक
राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा में सोमवार को दो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थक युवकों ने ख़लल डालने की कोशिश की है। ये युवक साँवेर रोड मॉडर्न चौराहे के पास मोदी-मोदी के नारे लगाकर भाग गए।
भारत जोड़ो यात्रा सोमवार को बड़ा गणपति चौराहे से शुरु हुई। इस दौरान भाजपा समर्थक दो युवकों ने साँवेर रोड मॉडर्न चौराहे के पास मोदी-मोदी के नारे लगाए। इस पर राहुल गाँधी रुके और उन युवकों को बुलाने को कहा, लेकिन तब तक दोनों युवक भाग चुके थे।
भारत जोड़ो यात्रा गणपति चौराहे से जिन्सी चौराहा, क़िला मैदान होते हुए मरीमाता चौराहे पहुँचेगी। इसके बाद यात्रा बाणगंगा से होते लवकुश चौराहा जाएगी। यात्रा यहाँ से लवकुश चौराहे से अरविन्दो हॉस्पिटल होते हुए विधायक संजय शुक्ला के फ़ार्म हॉउस पर पहुँचेगी जहाँ पर लंच ब्रेक होगा।
यात्रा का सोमवार को साँवेर में रात्रि विश्राम होगा।