आज पूरी तरह चरमरा गई पुलिस व्यवस्था, कहीं नज़र नहीं आए पुलिस वाले, बोले राहुल गाँधी

राहुल ने अनन्तनाग में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सुरंग से निकलने के बाद पुलिसकर्मी कहीं भी दिखाई नहीं दिए, यहाँ सुरक्षा के लिए पुलिस की जगह काँग्रेस कार्यकर्ता ही रस्सी थामे हुए थे

जम्मू-कश्मीर के क़ाज़ीगुण्ड में शुक्रवार को सुरक्षा में चूक के बाद राहुल गाँधी ने कहा है कि आज भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पुलिस व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई थी और भीड़ को सम्भालने वाले पुलिस वाले कहीं नज़र नहीं आ रहे थे। राहुल ने अनन्तनाग में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सुरंग से निकलने के बाद पुलिसकर्मी कहीं भी दिखाई नहीं दिए। उन्होंने कहा कि यहाँ सुरक्षा के लिए पुलिस की जगह काँग्रेस कार्यकर्ता ही रस्सी थामे हुए थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि ऐसे में उनके सुरक्षाकर्मियों ने कहा कि वो और नहीं चल सकते जिस वजह से उन्हें अपनी आज की यात्रा रोकनी पड़ी। राहुल ने कहा कि बाकि लोग यात्रा करते रहे।
ग़ौरतलब है कि शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के क़ाज़ीगुण्ड में प्रवेश के बाद सिर्फ़ एक किलोमीटर के फ़ासले के बाद ही राहुल गाँधी की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई। इस दौरान राहुल के सुरक्षा घेरे में कई लोग घुस आए। इसके बाद पुलिस राहुल गाँधी और उमर अब्दुल्ला को अनन्तनाग ले गई।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.