आज मणिपुर में हिंसा प्रभावित लोगों से मिले विपक्षी गठबन्धन इण्डिया के 21 साँसद
ये साँसद आज सुबह पहुँचे मणिपुर की राजधानी इम्फाल से चुराचाँदपुर जहाँ इन्होंने की रिलीफ़ कैम्प में हिंसा पीड़ितों से मुलाक़ात
विपक्षी गठबन्धन इण्डियन नैशनल डैवैलपमैण्ट इन्क्लूसिव अलायन्स (इण्डिया) के 21 साँसद शनिवार को मणिपुर में हिंसा प्रभावित लोगों से मिले हैं। ये साँसद आज सुबह मणिपुर की राजधानी इम्फाल से चुराचाँदपुर पहुँचे जहाँ इन्होंने रिलीफ़ कैम्प में हिंसा पीड़ितों से मुलाक़ात की।
ये साँसद मणिपुर में 30 जुलाई तक रहेंगे और ज़मीनी स्थिति का जायज़ा लेंगे। इसके बाद ये साँसद मणिपुर में तीन महीनों से जारी हिंसा को रोकने और यहाँ के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार और संसद को अपनी राय भी देंगे।