मणिपुर में आज सुबह की गई गोली मारकर कुकी समुदाय के तीन लोगों की हत्या
इन लोगों की हत्या की गई मणिपुर के काँगपोकपी ज़िले के एक गाँव में
Read More
मणिपुर में मंगलवार को गोली मारकर कुकी समुदाय के तीन लोगों की हत्या की गई है। इन लोगों की हत्या मणिपुर के काँगपोकपी ज़िले के एक गाँव में की गई।
यह हमला काँगगुई इलाक़े में इरेंग और करम वैफेई गाँवों के बीच किया गया। यहाँ सुबह क़रीब 8:20 बजे कुछ लोगों ने ग्रामीणों पर गोलियां चलाईं।
इससे पहले आठ सितम्बर को टैंग्नौपाल के पल्लेल में भी तीन लोग मारे गए थे।