शोपियां के मुंज मार्ग इलाक़े में मारे गए लश्कर के तीन आतंकी, बरामद हुए हथियार
इनके पास से बरामद हथियारों में हैं एक एके 47 राइफ़ल और दो पिस्तौल
जम्मू-कश्मीर में शोपियां के मुंज मार्ग इलाक़े में मंगलवार सुबह लश्कर के तीन आतंकी मारे गए हैं। इनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं जिनमें एक एके 47 राइफ़ल और दो पिस्तौल हैं। यह जानकारी कश्मीर ज़ोन पुलिस द्वारा दी गई है।
मारे गए तीनों आतंकी स्थानीय थे जिनमें से दो की पहचान हुई है। एक का नाम लतीफ़ लोन है जो शोपियां का रहने वाला था। लतीफ़ कश्मीरी पण्डित पूरन कृष्ण भट्ट की हत्या में भी शामिल था। दूसरे का नाम उमर नज़ीर है जो अनन्तनाग का रहने वाला था। उमर नेपाल के तिल बहादुर थापा की हत्या में भी शामिल था। अभी तीसरे आतंकी की कोई जानकारी नहीं है।