ये चुनाव लोकतन्त्रवादी शक्तियों और नफ़रत, हिंसा एवं विभाजनकारी शक्तियों के बीच हैं

मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि बीजेपी-आरऐसऐस की विचारधारा संविधान को बदलना चाहती है

काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को कहा है कहा कि ये चुनाव लोकतन्त्रवादी शक्तियों और नफ़रत, हिंसा एवं विभाजनकारी शक्तियों के बीच हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि बीजेपी-आरऐसऐस की विचारधारा संविधान को बदलना चाहती है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी-आरऐसऐस की विचारधारा ग़रीबों के अधिकार छीनकर, अपने अरबपति मित्रों की जेब भरने के लिए संविधान बदलना चाहती है। खड़गे ने कहा कि यह विचारधारा अपनी मनुवादी सोच लागू कर, भाई को भाई से लड़ाने के लिए संविधान बदलना चाहती है। उन्होंने कहा कि यह विचारधारा भीमराव अम्बेदकर द्वारा दिए गए संविधान को ख़त्म कर, ऐससी, ऐसटी, ओबीसी, माइनॉरिटी के हक़ छीनना चाहती है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.