जब तक बीरेन सिंह मुख्यमन्त्री रहेंगे तब तक मणिपुर में न्याय या शान्ति नहीं होगी

काँग्रेस ने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के लिए कार्रवाई करने का समय बहुत पहले चला गया है

काँग्रेस ने रविवार को कहा है कि जब तक बीरेन सिंह मुख्यमन्त्री रहेंगे तब तक मणिपुर में न्याय या शान्ति नहीं होगी। काँग्रेस ने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के लिए कार्रवाई करने का समय बहुत पहले चला गया है।
काँग्रेस नेता जयराम रमेश ने आज कहा कि हर गुज़रते दिन के साथ जैसे-जैसे मणिपुर की भयावहता का सच सामने आता जा रहा है, यह स्पष्ट होता जा रहा है कि वहाँ क़ानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। जयराम रमेश ने कहा कि भीड़, सशस्त्र निगरानीकर्ता और विद्रोही समूह बेलगाम हो रहे हैं। जयराम ने कहा कि महिलाओं और परिवारों को सबसे बुरे, अकल्पनीय अत्याचारों का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन न सिर्फ़ हिंसा में सहभागी है, बल्कि सक्रिय रूप से नफ़रत को बढ़ावा दे रहा है। जयराम रमेश ने कहा कि समुदायों के बीच विश्वास पूरी तरह टूट जाने से सामाजिक ताना-बाना पूरी तरह टूट गया है।
जयराम रमेश ने कहा है कि जब तक बीरेन सिंह मुख्यमन्त्री रहेंगे तब तक मणिपुर में कोई न्याय नहीं होगा या शान्ति की दिशा में नहीं बढ़ा जाएगा। जयराम ने कहा कि नरेन्द्र मोदी को अब तो हर हाल में कार्रवाई करनी चाहिए और मणिपुर में तथाकथित डबल इंजन शासन के पतन को छिपाने के लिए भटकाव, तोड़मरोड़ और दूसरों को बदनाम नहीं करना चाहिए।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.