महात्मा गाँधी की कथनी और करनी में कोई भिन्नता नहीं थी – राहुल गाँधी
अपने संसदीय क्षेत्र केरल के वायनाड के मानन्तवाडी के गाँधी पार्क में महात्मा गाँधी की प्रतिमा के अनावरण और एक पेयजल परियोजना की शुरुआत करने के बाद बोल रहे थे राहुल गाँधी
काँग्रेस साँसद राहुल गाँधी ने कहा है कि महात्मा गाँधी की कथनी और करनी में कोई भिन्नता नहीं थी और वे जो कहते थे उसे अमल में लाते थे। राहुल गाँधी ने महात्मा गाँधी को श्रद्धाँजलि देते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी को श्रद्धाँजलि जिन्होंने अपने शब्दों और कर्मों के माध्यम से हमें दिखाया कि सभी जीवित प्राणियों के लिए प्यार और अहिंसा ही उत्पीड़न, कट्टरता और घृणा को हराने का एकमात्र तरीका है। राहुल गाँधी अपने संसदीय क्षेत्र केरल के वायनाड के मानन्तवाडी के गाँधी पार्क में महात्मा गाँधी की प्रतिमा के अनावरण और एक पेयजल परियोजना की शुरुआत करने के बाद बोल रहे थे। राहुल वायनाड के तीन दिन के दौरे पर हैं।
राहुल गाँधी ने कहा कि महात्मा गाँधी ने कहा कि भारत को एक सहिष्णु देश होना चाहिए, तो उन्होंने सहिष्णु तरीके से व्यवहार किया। राहुल ने आगे कहा कि उन्होंने कहा कि भारत को महिलाओं का सम्मान करना चाहिए, तो उन्होंने महिलाओं का सम्मान किया।
राहुल गाँधी ने कहा कि शुरु की गई यह पेयजल परियोजना साँसद स्थानीय विकास योजना (ऐमपीऐलएडीऐस) के तहत चलाई गई है। अपने संसदीय क्षेत्र के तीन दिन के दौरे के दौरान राहुल कई विकास-कार्यों का उद्घाटन करेंगे और आधारशिला रखेंगे।