राजस्थान में पानी की समस्या है, लेकिन ऐसी योजनाओं में भी मोदी सरकार मदद नहीं करती
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि राजस्थान की काँग्रेस सरकार ख़ुद 25 हज़ार करोड़ रुपये ख़र्च कर, ऐसी योजनाओं को आगे बढ़ा रही है
काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को कहा है कि राजस्थान में पानी की समस्या है, लेकिन ऐसी योजनाओं में भी मोदी सरकार मदद नहीं करती। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि राजस्थान की काँग्रेस सरकार ख़ुद 25 हज़ार करोड़ रुपये ख़र्च कर, ऐसी योजनाओं को आगे बढ़ा रही है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार में राजस्थान से क़रीब 25 साँसद हैं, कई मन्त्री हैं, और फिर भी राजस्थान को पैसा नहीं मिलता। खड़गे ने कहा कि राजस्थान के लोगों ने जिन साँसदों को चुनकर भेजा, वो भी राजस्थान को न पैसा दिला पाए और न पानी। उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी ने ही नहीं, बल्कि राजस्थान के साँसदों ने भी राजस्थान के लोगों को धोखा दिया है।