काँग्रेस के कण-कण में सेवा है, नेता-कार्यकर्ता जानते हैं, जनता से बड़ा कोई नहीं है
प्रियंका गाँधी आज बोल रही थीं तेलंगाना के ज़हीराबाद में एक जनसभा में
काँग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने मंगलवार को कहा है कि काँग्रेस के कण-कण में सेवा है, इसके नेता और कार्यकर्ता जानते हैं कि जनता से बड़ा कोई नहीं है। प्रियंका गाँधी आज तेलंगाना के ज़हीराबाद में एक जनसभा में बोल रही थीं।
प्रियंका गाँधी ने कहा कि काँग्रेस के कण-कण में सेवा लिखा है। प्रियंका ने कहा कि इसका एक-एक नेता और एक-एक कार्यकर्ता जानता है कि देश में जनता से बड़ा कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि जब काँग्रेस के नेता में अहंकार आता है, तब वह काँग्रेस पार्टी छोड़ देता है, क्योंकि काँग्रेस में अहंकार की कोई जगह नहीं है।
प्रियंका गाँधी ने कहा कि काँग्रेस महात्मा गाँधी, इन्दिरा गाँधी, जवाहरलाल नेहरु, लाल बहादुर शास्त्री जी की पार्टी है। प्रियंका ने कहा कि यह सोनिया अम्मा की पार्टी है।