बीजेपी और बीजेडी में कोई अन्तर नहीं है, ये एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, बोले जयराम
जयराम रमेश ने आज किया उड़ीसा के भुवनेश्वर में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित
काँग्रेस नेता जयराम रमेश ने मंगलवार को कहा है कि बीजेपी और बीजेडी में कोई अन्तर नहीं है, ये एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। जयराम रमेश ने आज उड़ीसा के भुवनेश्वर में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित किया।
जयराम रमेश ने कहा कि हम ये चुनाव संविधान बचाने के लिए लड़ रहे हैं। जयराम ने कहा कि नरेंद्र मोदी की भाषा में लहर नहीं, सिर्फ़ ज़हर है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी हिन्दू-मुस्लिम, मुस्लिम लीग और मंगलसूत्र की बात करते हैं, काँग्रेस हमारे किसानों, युवाओं, मज़दूरों, महिलाओं और पिछड़े वर्गों के लिए अपने पाँच न्याय की बात करती है।
जयराम रमेश ने कहा कि बीजेपी और बीजेडी में कोई अन्तर नहीं है। जयराम ने कहा कि ये एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल से बीजेडी ने मोदी सरकार की हर नीति का समर्थन किया है।