भाजपा की जीत में है मायावती और ओवैसी का योगदान, बोले संजय राउत
संजय राउत ने कहा कि चिन्ता का विषय यह है कि पंजाब में भाजपा, जो एक राष्ट्रीय पार्टी है उसे पंजाब की जनता ने पूरी तरह से नकारा है
शिवसेना नेता और महाराष्ट्र से राज्यसभा साँसद संजय राउत ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत में मायावती और ओवैसी का योगदान बताया है। संजय राउत ने कहा कि भाजपा को बड़ी जीत मिली है। राउत ने कहा कि उत्तर प्रदेश भाजपा का राज्य था फिर भी अखिलेश यादव की सीटें बढ़ गई हैं। उन्होंने कहा कि हम लोग ख़ुश हैं, हार-जीत होती रहती है। संजय राउत ने कहा कि आपकी ख़ुशी में हम भी शामिल हैं।
संजय राउत ने साथ ही पंजाब में भाजपा की हार पर सवाल खड़े किए हैं। राउत ने कहा कि आप हमें बार-बार बोलते हैं कि शिवसेना को उत्तर प्रदेश में कितनी सीटें मिलीं! उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में काँग्रेस और शिवसेना की जो हार हुई है उससे बुरा हाल आपका पंजाब में हुआ है। संजय राउत ने कहा कि चिन्ता का विषय यह है कि पंजाब में भाजपा, जो एक राष्ट्रीय पार्टी है उसे पंजाब की जनता ने पूरी तरह से नकारा है। राउत ने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी, गृह मन्त्री और रक्षा मन्त्री ने वहाँ जमकर प्रचार किया फिर भी भाजपा क्यों हार गई।