हमारे बारे समाज में ग़लत बातें फैलाई जा रही हैं, बोले पहलवान बजरंग पूनिया
बजरंग पूनिया ने कहा कि कुछ राजनेता निजी स्वार्थ के लिए उनके बारे समाज में ग़लत बातें फैला रहे हैं
पहलवान बजरंग पूनिया ने शनिवार को कहा है कि उनके बारे समाज में ग़लत बातें फैलाई जा रही हैं। बजरंग पूनिया ने कहा कि कुछ राजनेता निजी स्वार्थ के लिए उनके बारे समाज में ग़लत बातें फैला रहे हैं। बजरंग पूनिया ने इसके मद्देनज़र आज शाम सात बजे अपना पक्ष रखने की भी बात कही।
याद रहे कि दिल्ली पुलिस ने 15 जून को कोर्ट में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) साँसद बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ चार्जशीट दायर की थी। पुलिस ने इस चार्जशीट में बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ लगे पॉक्सो ऐक्ट को हटाने की बात कही थी।