पहलवानों ने निकाला इण्डिया गेट पर कैण्डल मार्च, बड़ी संख्या में हुए लोग शामिल

बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी की माँग को लेकर आज एक महीना पूरा हो गया है जन्तर-मन्तर पर पहलवानों के धरने को

भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूऐफ़आई) के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) साँसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी की माँग को लेकर दिल्ली के जन्तर-मन्तर पर धरना दे रहे पहलवानों ने मंगलवार को जन्तर-मन्तर से इण्डिया गेट तक कैण्डल मार्च निकाला है। इस कैण्डल मार्च में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी की माँग को लेकर जन्तर-मन्तर पर पहलवानों के धरने को आज एक महीना पूरा हो गया है।
आज निकाले गए कैण्डल मार्च में बड़ी संख्या में किसान, कार्यकर्ता, छात्र और खापों व पंचायतों के सदस्य शामिल हुए। इस कैण्डल मार्च में बजरंग पूनिया की पत्नी संगीता फोगाट, विनेश फोगाट के पति सोमवीर और साक्षी मलिक के पति सत्यव्रत कादियान भी शामिल हुए।

You might also like

Comments are closed.