पश्चिम बंगाल के कैनिंग में किए टीऐमसी के दो गुटों ने एक-दूसरे पर बम से हमले
कैनिंग में किए टीऐमसी के इन दो गुटों ने एक-दूसरे पर बम से 100 से ज़्यादा हमले
पश्चिम बंगाल में बुधवार को दक्षिण 24 परगना ज़िला के कैनिंग में तृणमूल काँग्रेस (टीऐमसी) के दो गुटों ने एक-दूसरे पर बम से हमले किए हैं। कैनिंग में टीऐमसी के इन दो गुटों ने एक-दूसरे पर बम से 100 से ज़्यादा हमले किए।
आठ जुलाई को होने वाले पंचायत चुनावों के लिए नॉमिनेशन के दौरान कैनिंग में खण्ड विकास अधिकारी (बीडीओ) के दफ़्तर के बाहर टीऐमसी के इन दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। इस झड़प में टीऐमसी के इन गुटों ने एक-दूसरे के साथ मारपीट की और बम से हमले किए।