पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीसरा और आख़िरी मैच हुआ ड्रॉ
इंग्लैण्ड ने तीन टैस्ट मैच की श्रृंखला 1-0 से जीती
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टैस्ट मैच की श्रृंखला का तीसरा और आख़िरी मैच ड्रॉ हो गया है। इस तरह इंग्लैण्ड ने तीन टैस्ट मैच की श्रृंखला 1-0 से जीत ली है।
तीसरे मैच में सॉउथैम्प्टन के दि रोज़ बॉउल मैदान पर इंग्लैण्ड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 583 रन बनाकर घोषित कर दी थी। पाकिस्तान की टीम अपनी पहली पारी में 273 रन ही बना सकी। इस तरह उसे फ़ॉलो ऑन करना पड़ा। पाकिस्तान ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 187 रन बनाए। पाँचवें दिन अम्पायरों ने ड्रॉ की तरफ़ बढ़ते मैच को ख़त्म करने का फ़ैसला किया।
श्रृंखला का पहला मैच इंग्लैण्ड ने जीता था जबकि दूसरा और तीसरा मैच ड्रॉ रहा। तीसरे मैच में इंग्लैंड के जेम्स ऐण्डरसन ने टैस्ट क्रिकेट में अपने 600 विकेट पूरे किए जिससे वो 600 विकेट लेने वाले पहले तेज़ गेंदबाज बन गए हैं।
इंग्लैण्ड के ज़ैक क्रॉउले को मैन ऑफ़ दि मैच और इंग्लैण्ड के जोस बटलर और पाकिस्तान के मौहम्मद रिज़वान को संयुक्त रूप से मैन ऑफ़ दि सीरीज़ चुना गया।