मोदी सरकार के दिए बंगलों में बैठे लोगों के दावों से अलग है हक़ीक़त, बोले जयराम रमेश
जयराम रमेश ने ट्विटर पर जम्मू-कश्मीर काँग्रेस का एक वीडियो टैग किया और लिखा कि यह ज़मीनी हक़ीक़त है
काँग्रेस नेता जयराम रमेश ने शुक्रवार को ग़ुलाम नबी आज़ाद पर तंज कसते हुए कहा है कि जम्मू-कश्मीर में काँग्रेस की ज़मीनी हक़ीक़त नई दिल्ली में मोदी सरकार द्वारा स्वीकृत बंगलों में बैठे लोगों के दावों से अलग है। जयराम रमेश ने ट्विटर पर जम्मू-कश्मीर काँग्रेस का एक वीडियो टैग किया और लिखा कि यह ज़मीनी हक़ीक़त है।
जयराम रमेश ने कहा कि वीडियो में दिखाई दे रही जम्मू-कश्मीर में काँग्रेस की ज़मीनी हक़ीक़त नई दिल्ली में मोदी सरकार द्वारा दिए गए बड़े-बड़े लॉन वाले बंगलों में बैठे लोगों द्वारा बनाई गई तस्वीर से अलग है। जयराम ने कहा कि वो फ़र्ज़ी ख़बरें फैला रहे हैं।