राहुल गाँधी को सज़ा सुनाने वाले जज समेत गुजरात के 68 जजों की प्रोमोशन पर लगी रोक
सर्वोच्च न्यायालय ने दिए इन जजों को उनके मूल पद पर वापस भेजने के आदेश
सर्वोच्च न्यायालय ने राहुल गाँधी को सज़ा सुनाने वाले जज समेत गुजरात के निचले न्यायालयों के 68 जजों की प्रोमोशन पर रोक लगा दी है। सर्वोच्च न्यायालय ने इन जजों को उनके मूल पद पर वापस भेजने के आदेश दिए।
सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि राज्य सरकार का क़दम सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करता है। सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि जिन जजों को प्रोमोट किया गया है उन्हें उनके मूल पद पर वापस भेजा जाए। सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि न्यायालय इस याचिका की सुनवाई पूरी करना चाहता था, लेकिन वकील दुष्यन्त दवे नहीं चाहते कि न्यायालय इस याचिका को डिस्पोज़ ऑफ़ करे।
ग़ौरतलब है कि इन जजों में मानहानि केस में राहुल गाँधी सज़ा सुनाने वाले जज हरीश वर्मा भी हैं।