प्रधानमन्त्री की उपलब्धि यह है कि वो महंगाई को नियन्त्रित करने में नाकाम रहे हैं
जयराम रमेश ने आज कहा कि आम और ग़रीब लोग महंगाई की मार से परेशान हैं
काँग्रेस नेता जयराम रमेश ने वीरवार को कहा है कि प्रधानमन्त्री मोदी की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि वो महंगाई को नियन्त्रित करने में पूरी तरह नाकाम रहे हैं। जयराम रमेश ने आज कहा कि आम और ग़रीब लोग महंगाई की मार से परेशान हैं।
जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी चुनाव प्रचार के दौरान अपनी उपलब्धियां बताने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि वह महंगाई को नियन्त्रित करने में पूरी तरह नाकाम रहे हैं। जयराम ने कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चाहे कितनी भी बड़ी-बड़ी बातें करें, हक़ीक़त यह है कि आम और ग़रीब लोग महंगाई की मार से परेशान हैं।
जयराम रमेश ने कहा कि खाद्य महंगाई लगातार छह प्रतिशत के ऊपर बनी हुई है। जयराम ने कहा कि अक्तूबर में यह 6.61 प्रतिशत रही। उन्होंने कहा कि दाल, फल, चीनी समेत रोज़ाना इस्तेमाल होने वाली हर ज़रूरी चीज़ की क़ीमत आसमान छू रही है। जयराम रमेश ने कहा कि विशेषज्ञों ने अगले कुछ महीनों में महंगाई और बढ़ने की बात कही है।
जयराम रमेश ने कहा कि जनता अपने वोट के माध्यम से महंगाई बढ़ने के लिए ज़िम्मेदार भाजपा के ख़िलाफ़ गुस्सा प्रकट कर रही है और आने वाले चरणों में भी करेगी।