विपक्ष ने किया 92 साँसदों को सस्पैण्ड करने पर संसद के बाहर विरोध-प्रदर्शन
विपक्ष के साँसदों के इस विरोध-प्रदर्शन में आज हुए काँग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गाँधी भी शामिल
विपक्ष ने मंगलवार को विपक्ष के 92 साँसदों को सस्पैण्ड करने पर संसद के बाहर गाँधी प्रतिमा के सामने विरोध-प्रदर्शन किया है। विपक्ष के इस विरोध-प्रदर्शन में आज काँग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गाँधी भी शामिल हुए।
विपक्ष ने कहा कि संसद में सवाल पूछना अब गुनाह हो चला है। विपक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने विपक्ष के 92 साँसदों को सस्पैण्ड कर दिया, क्योंकि वो संसद की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर सवाल पूछ रहे थे। विपक्ष ने कहा कि इसके विरोध में आज संसद स्थित गाँधी प्रतिमा के सामने विपक्ष के साँसदों ने विरोध दर्ज कराया है।
मल्लिकार्जुन खड़गे के चैम्बर में आज भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबन्धन (इण्डिया) के फ़्लोर लीडर्स की बैठक हुई। इण्डिया की माँग है कि गृह मन्त्री को इस मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में बयान देना चाहिए।