विपक्ष ने दिया मणिपुर हिंसा पर चर्चा के लिए सदन में स्थगन प्रस्ताव नोटिस

संसद के मानसून सत्र के आज दूसरे दिन कर दिया गया सदन की कार्रवाई 11 बजे शुरु होने के चार मिनट बाद लोकसभा की कार्रवाई को 12 बजे तक और 19 मिनट बाद राज्यसभा की कार्रवाई को 2:30 बजे तक स्थगित

विपक्ष ने शुक्रवार को मणिपुर हिंसा पर चर्चा के लिए सदन में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है। संसद के मानसून सत्र के आज दूसरे दिन सदन की कार्रवाई 11 बजे शुरु होने के चार मिनट बाद लोकसभा की कार्रवाई को 12 बजे तक और 19 मिनट बाद राज्यसभा की कार्रवाई को 2:30 बजे तक स्थगित कर दिया गया।
लोकसभा में काँग्रेस साँसद मनीष तिवारी और मनिकम टैगोर ने नोटिस देकर मणिपुर हिंसा पर चर्चा की माँग रखी। राज्यसभा में आम आदमी पार्टी (आप) साँसद संजय सिंह और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता मनोज कुमार झा समेत कई साँसदों ने मणिपुर हिंसा पर चर्चा की माँग की।
आज दूसरे दिन सदन की कार्रवाई 11 बजे शुरु हुई। इसके चार मिनट बाद ही हंगामे के बीच लोकसभा की कार्रवाई को 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया। राज्यसभा में 19 मिनट तक हंगामे के बाद कार्रवाई को 2:30 बजे तक स्थगित कर दिया गया।
मानसून सत्र के पहले दिन संसद के दोनों सदनों में कार्रवाई शुरु होते ही विपक्षी साँसदों के मणिपुर घटना पर हंगामे के बाद दोनों सदनों की कार्रवाई अगले दिन के लिए स्थगित कर दी गई थी।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.