विपक्ष ने की अविश्वास प्रस्ताव पर फ़ौरन चर्चा की माँग, अधीर रंजन चौधरी ने रखी माँग
लोकसभा और राज्यसभा में हुआ आज भी मणिपुर मुद्दे को लेकर हंगामा
विपक्ष ने शुक्रवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर फ़ौरन चर्चा की माँग की है। अविश्वास प्रस्ताव पर फ़ौरन चर्चा की माँग विपक्ष की ओर से विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने रखी। लोकसभा और राज्यसभा में आज भी मणिपुर मुद्दे को लेकर हंगामा हुआ।
लोकसभा में आज सुबह 11 बजे कार्रवाई शुरु होते ही मणिपुर मुद्दे और प्रधानमन्त्री के मौजूद न होने को लेकर नारेबाज़ी होने लगी। लोकसभा को पहले 12 बजे और फिर सोमवार तक स्थगित कर दिया गया।
राज्यसभा में आज सभापति जगदीप धनखड़ और तृणमूल काँग्रेस (टीऐमसी) साँसद डेरेक ओब्रायन के बीच बहस हुई। राज्यसभा को 45 मिनट की कार्रवाई के बाद 31 जुलाई तक स्थगित कर दिया गया।