विधायकों की अयोग्यता के मामले में भेजा विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को नोटिस
सुप्रीम कोर्ट ने शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के नेता सुनील प्रभु की याचिका पर भेजा है यह नोटिस
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को शिवसेना के बाग़ी विधायकों की अयोग्यता के मामले में महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को नोटिस भेजा है। सुप्रीम कोर्ट ने यह नोटिस शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के नेता सुनील प्रभु की याचिका पर भेजा है।
शिवसेना के बाग़ी विधायकों की अयोग्यता का मामला बहुत समय से विधानसभा अध्यक्ष के पास लम्बित है। सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया गया था कि विधानसभा अध्यक्ष इस मामले में जल्द फ़ैसला लें।
इस याचिका की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चन्द्रचूड़, जस्टिस पी. ऐस. नरसिम्हा और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ कर रही है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई दो हफ़्ते बाद करने के लिए कहा है।