13,000 करोड़ रुपये के घोटाले में लिया मनोज सिन्हा और गजेन्द्र सिंह शेखावत का नाम

काँग्रेस ने लगाया भ्रष्टाचार के इस मामले को सामने लाने वाले भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएऐस) अधिकारी अशोक परमार की प्रताड़ना का भी आरोप

काँग्रेस ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के 13,000 करोड़ रुपये के जल जीवन मिशन घोटाले में दिल्ली के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा और केन्द्रीय मन्त्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का नाम लिया है। काँग्रेस ने भ्रष्टाचार के इस मामले को सामने लाने वाले भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएऐस) अधिकारी अशोक परमार की प्रताड़ना का भी आरोप लगाया।
काँग्रेस नेता पवन खेड़ा ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जम्मू-कश्मीर के 13,000 करोड़ रुपये के जल जीवन मिशन घोटाले में दो राजनीतिक लोगों पर शक़ की सुई जाती है। पवन खेड़ा ने कहा कि उनमें पहला नाम दिल्ली के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा का है और दूसरा नाम मोदी सरकार में केन्द्रीय मन्त्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का है। खेड़ा ने कहा कि गजेन्द्र सिंह शेखावत पर शक़ की सुई इसलिए जाती है, क्योंकि उन्होंने एक ‘व्हिसलब्लोवर’ को सज़ा दी और भ्रष्टाचार के आरोपों में लिप्त नामजद अधिकारियों को बचाया।
पवन खेड़ा ने कहा कि भ्रष्टाचार के इस मामले को सामने लाने वाले अशोक परमार का एक साल में 4-5 बार तबादला और मनोज सिन्हा द्वारा अपमान किया गया। खेड़ा ने कहा कि अशोक परमार ने जिन भ्रष्टाचारी अधिकारियों के नाम लिए, उन्हें प्रोमोशन दी जा रही है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.