अभी जारी रहेगा आन्दोलन, यह भारत है, उत्तर कोरिया नहीं, कहा राकेश टिकैत ने

टिकैत ने कहा कि जब तक सरकार बैठकर बातचीत के ज़रिये हर मसले पर बात नहीं करेगी तब तक किसान वापस अपने घर को नहीं जाएंगे

सोमवार को उत्तर प्रदेश के लखनऊ के ईको गार्डन में आयोजित संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ऐलान किया है कि आन्दोलन अभी जारी रहेगा। राकेश टिकैत ने कहा कि यह भारत है, उत्तर कोरिया नहीं कि साहब ने एकतरफ़ा फ़ैसला सुना दिया। टिकैत ने कहा कि जब तक सरकार बैठकर बातचीत के ज़रिये हर मसले पर बात नहीं करेगी तब तक किसान वापस अपने घरों को नहीं जाएंगे।
राकेश टिकैत ने कहा कि संग्राम-विश्राम का ऐलान भारत सरकार ने किया है, किसानों ने नहीं। टिकैत ने कहा कि मसला एक नहीं है, मसले कई हैं। उन्होंने कहा कि सीड बिल, ऐमऐसपी गारण्टी क़ानून, दूध पॉलिसी, बिजली बिल जैसे कई मुद्दे हैं जिन पर किसानों का संघर्ष अभी चलेगा।
राकेश टिकैत ने कहा की जब नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमन्त्री थे तब उन्होंने भारत सरकार को एक रिपोर्ट भेजी थी जिसमें ऐमऐसपी पर गारण्टी क़ानून बनाने की सिफ़ारिश की थी। टिकैत ने कहा कि आख़िर अब उसे क्यों नहीं लागू किया जा रहा। उन्होंने कहा कि इसका साफ़ जवाब देना होगा, घुमा-फिरा कर काम नहीं चलेगा। राकेश टिकैत ने कहा कि संसद में जो 17 क़ानून लाए जा रहे हैं उन्हें भी मंज़ूर नहीं होने दिया जाएगा। टिकैत ने कहा कि उनका विरोध देश भर में होगा। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार बैठकर बातचीत के ज़रिये हर मसले पर बात नहीं करेगी तब तक किसान वापस अपने घरों को नहीं जाएंगे।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.