जिस आईटी सिटी से आप चोरी करते हैं, उसे काँग्रेस ने बनाया है, केसीआर से बोले राहुल
राहुल गाँधी आज कर रहे थे तेलंगाना के संगारेड्डी में एक जनसभा को सम्बोधित
राहुल गाँधी ने रविवार को तेलंगाना के मुख्यमन्त्री के. सी. रेड्डी से कहा है कि जिस आईटी सिटी से आप करोड़ों रुपये चोरी करते हैं, उसे काँग्रेस ने बनाया है। राहुल गाँधी आज तेलंगाना के संगारेड्डी में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमन्त्री केसीआर पूछते हैं कि काँग्रेस पार्टी ने क्या किया। राहुल ने कहा कि मैं उनको बताना चाहता हूँ कि जिस सड़क पर आप चलते हैं, जिस स्कूल में आपने पढ़ाई की, जिस हैदराबाद आईटी सिटी से आप करोड़ों रुपये चोरी करते हैं, उसे काँग्रेस ने बनाया है।
राहुल गाँधी ने कहा कि इसलिए सवाल यह नहीं है कि काँग्रेस ने क्या किया, सवाल यह है कि केसीआर ने क्या किया। राहुल ने कहा कि केसीआर यह बताएं की सबसे भ्रष्ट मन्त्रालय उनके परिवार वालों के पास ही क्यों हैं। उन्होंने कहा कि केसीआर जनता को यह समझाएं कि उन्होंने धरणी पोर्टल से लाखों लोगों की ज़मीन क्यों चुराई। राहुल गाँधी ने कहा कि इस तरह केसीआर ने तेलंगाना के 20 लाख किसानों को नुक़सान पहुँचाया है।