नीट घोटाले में लीपापोती करके सरकार जवाबदेयी से बचना चाहती है, बोले पवन खेड़ा

पवन खेड़ा ने आज किया दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक प्रैस वार्ता को सम्बोधित

काँग्रेस नेता पवन खेड़ा ने शुक्रवार को कहा है कि नीट घोटाले में लीपापोती करके सरकार जवाबदेयी से बचना चाहती है। पवन खेड़ा ने आज दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक प्रैस वार्ता को सम्बोधित किया।
पवन खेड़ा ने कहा कि नैशनल टैस्टिंग एजैन्सी (ऐनटीए) ने कोर्ट में लीपापोती की पूरी कोशिश करते हुए कहा कि उसने टाइम लॉस की वजह से 1,563 बच्चों को ग्रेस मार्क्स दिए। खेड़ा ने कहा कि उसने सुप्रीम कोर्ट के एक जजमैण्ट को कोट किया। उन्होंने कहा कि जजमैण्ट को कोट करते हुए (ऐनटीए) ने कहा कि अगर बच्चों को टाइम लॉस होता है, तो कैलकुलेट करके उन्हें ग्रेस मार्क्स दिए जाते हैं, जबकि उसी जजमैण्ट में स्पष्ट लिखा है कि इंजीनियरिंग और मैडिकल इस कैटेगरी में नहीं आते। पवन खेड़ा ने कहा कि उन्हें टाइम लॉस पर ग्रेस मार्क्स नहीं दे सकते। खेड़ा ने कहा कि अब सोचिए कि यह सरकार किस स्तर पर गिरकर लीपापोती कर सकती है।
पवन खेड़ा ने कहा कि आज रेल मन्त्री हो, शिक्षा मन्त्री हो, गृह मन्त्री हो या मन्त्री, कोई जवाबदेय नहीं होना चाहता है। खेड़ा ने कहा कि यूपीए के शासनकाल में सिर्फ़ आरोप लगने पर इस्तीफ़ा दे दिया जाता था। उन्होंने कहा कि आज मन्त्री मुस्कुराते हुए आरोप देश के नागरिकों पर लगाता है कि यह मोटिवेटेड प्रोटैस्ट हो रहा है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.